अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- धनीपुर के गांव सिरावली में नीदरलैंड के एग्रोनॉमिस्ट ने जाकर आलू की जांच की n कृभकों की कंपनी में प्रोसेस होकर सीधे विदेश में सप्लाई होगा माल n किसानों को मिलेगा रोजगार, कंपनी देगी आलू का अच्छा दाम अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अभी तक अलीगढ़ से आलू विदेशों में सप्लाई होता था। मगर, अब आलू प्रोसेस के बाद सप्लाई किया जाएगा। कृभको ने इसकी तैयारी की है। अलीगढ़ के किसानों को सैंटाना आलू का ऑर्डर दिया गया है। बुधवार को नीदरलैंड के एग्रोनॉमिस्ट ने सिरावली गांव में जाकर आलू की जांच की। कंपनी ने किसान प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र स्व. मोती लाल वर्मा के खेत पर सैंटाना प्रजाति के आलू का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी, कृषि विज्ञान केंद्र छेरत के वैज्ञानिक डॉ. अशरफ अली, डॉ. अनंत कुमार ने प्रतिभाग किया।...