बाराबंकी, जून 1 -- सतरिख। विकास खंड हरख में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। तीन दिन पूर्व विकास खंड हरख की दो पंचायतों में मनरेगा द्वारा कराए जा रहे कार्यों में हाजिरी के नाम पर पुरानी फोटो अपलोड करके नई हाजिरी लगवाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इसी ब्लॉक की ग्राम पंचायत नीदंनपुर में एक ही कार्य की दो तिथियों में फोटो लगा दी गई। बीडीओ हरख ने जांच कर भुगतान रोकवाने का भरोसा दिया है। ग्राम पंचायत नीदंनपुर में मनरेगा द्वारा संतशरण के घर से विद्या प्रसाद के घर तक कराया जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य में 28 मई को मजदूरों की फोटो लोड करके हाजिरी लगाई गई। उसके बाद वही फोटो दोबारा 29 मई को भी बिना काम कराये फोटो अपलोड करके हाजिरी लगा दी गई। ग्राम पंचायतों में कार्यरत रोजगार सेवकों द्वारा भेजी गई मनमानी फोटो सिस्टम पर कैसे अपलोड हो ...