हाथरस, नवम्बर 25 -- हाथरस। 26 नवंबर की तारीख को निकटवर्ती गांव चंदपा का एक परिवार अब तक नहीं भूल पाया है। इस तारीख पर परिवार के जख्म हरे हो जाते हैं। मुंबई में आतंकियों ने 26 नवंबर 2008 को जब हमला किया था, तब इस परिवार का एक चिराग भी बुझा था। परिवार के लोग हमेशा यही कहते हैं कि आतंकवाद व आतंकियों का समूल नाश हो, तभी उनके दिल को तसल्ली मिलेगी। चंदपा निवासी देवेश कुमार शर्मा के बड़े भाई विजय कुमार शर्मा नेवी में मुंबई में नौकरी करते थे। देवेश की गांव में ही मिठाई की दुकान है। उनका भतीजा नीतेश मुंबई में 26 नवंबर 2008 को रेलवे स्टेशन पर अपने पिता व अन्य परिवार के लोगों के साथ गांव आने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। तभी आतंकियों ने वहां हमला कर दिया था, जिसमें नीतेश की मौत हो गई थी। मुंबई में इस हमले में नीतेश की मौत से उसके परिवार में कोहर...