चक्रधरपुर, जून 17 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। एकल ग्रामोत्थान संसाधन केन्द्र करंजो के महिला समिति की एक बैठक स्थानीय होटल में अध्यक्ष नीतू साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 25 सदस्य उपस्थित थीं। बैठक में सर्वसम्मति से दो साल के लिए समिति का पुनर्गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से नीतू साहू अध्यक्ष, बिमला प्रसाद उपाध्यक्ष, आशा भगेरिया सचिव, मीना भगेरिया सह सचिव, कंचन छाबड़ा कोषाध्यक्ष, डिप्पी कौर सह कोषाध्यक्ष, आशा साव और राखी साव मीडिया प्रभारी, एस पुष्पलता, अनीता भगेरिया, मोनिका साव, सुषमा साव, सुनीता भगेरिया, नेहा अग्रवार को डब्ल्यूईसी प्रभारी, आशा साव, ममता अग्रवाल, सुलभा सिंदे सविता चुग को सीटीएल प्रभारी, कंचन छाबड़ा, पूनम अग्रवाल, एकता साव, मधु भगेरिया और सविता देवी को ब्यूटी पार्लर प्रभारी, माया मिश्रा, मोनिका गुप्ता, रीना भगेरिया को सद...