मोतिहारी, जुलाई 1 -- मेहसी, निज संवाददता। नगर पंचायत मेहसी में हुए चुनाव में मुख्य पार्षद पद पर नीतू गुप्ता ने अपना कब्जा जमाया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी रिंकी गुप्ता को 1627 मतों से पराजित किया। नीतू गुप्ता को ईवीएम से 5308 तथा ई वोटिंग से 778 मत कुल 6086 मत मिले। वही रिंकी देवी को ईवीएम से 3854 मत तथा ई वोटिंग से 605 वोट कुल 4459 मत मिला। उप मुख्य पार्षद पद पर मो अली उर्फ टीपू ने जीत हासिल की। मो अली उर्फ टीपू को ईवीएम से 5474 मत व ई वोटिंग से 735 कुल 6209 मत मिला। वहीं उनके प्रतिद्वंदी संजय कुमार को इवीएम से 2937 ई वोटिंग 618 मत मिला। ई वोटिंग के कारण मतगणना में काफी देर होने से प्रत्याशियों व समर्थकों में काफी उहापोहि की स्थिति रही। सुबह आठ बजे से ईवीएम की गिनती शुरू हुई। 12 बजे तक सभी 15 वार्ड मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद के म...