नई दिल्ली, जुलाई 6 -- बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सत्तारूढ़ भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दोनों ने मिलकर बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है। राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने लिखा, ''पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है - भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को "भारत की क्राइम कैपिटल" बना दिया है। आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां 'नया नॉर्मल' बन चुका है - और सरकार पूरी तरह नाकाम।'' उन्होंने बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा, ''बिहार के भाइयों और बहनों, ...