पटना, जून 21 -- जदयू विधानपार्षद प्रो. गुलाम गौस ने दावा किया है कि नीतीश कुमार ही सूबे के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उनके नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगा और भारी बहुमत से सरकार बनाएगा। एनडीए में नेतृत्व को लेकर कोई मतभेद या संशय नहीं है। प्रो. गौस ने कहा कि नीतीश कुमार किसी घोषणा के मोहताज नहीं हैं। जनता ने एक बार फिर से उनके मजबूत हाथों में सत्ता की बागडोर सौंप देने का निर्णय ले लिया है। आगामी विधानसभा के चुनाव में जदयू लगभग 115 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...