पटना, नवम्बर 22 -- जदयू के वरिष्ठ नेता व अखिल भारतीय महात्मा फूले समता परिषद के अध्यक्ष नागेन्द्र रंजन मालाकार ने कहा है कि विकसित बिहार का सपना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही पूरा करेंगे। राज्य की जनता ने पूरे विश्वास और उम्मीद से उन्हें सत्ता सौंपी है। नीतीश कुमार ने बिहार को न केवल जंगलराज के अंधेरे से बाहर निकाला, बल्कि विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार देश का सबसे तेजी से बढ़ता राज्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...