नई दिल्ली, मई 19 -- ,बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी पटना में एनडीए के दो दिग्गज सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बीच मुलाकात हुई। चिराग अपनी पार्टी एलजेपी-आरवी और नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। इस लिहाज से दोनों नेताओं की मुलाकात पर सबकी नजरें टिकी थीं। बाहर निकलने के चिराग पासवान के जीजा और जमुई के सांसद अरुण भारती ने अंदर की बात बताई। इस बड़े सियासी मुलाकात पर लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने तंज कसा है तो बीजेपी और जेडीयू ने कहा है कि यह एनडीए गठबंधन की मजबूती का संकेत है। सीएम से मिलकर एक अणे मार्ग से बाहर निकले चिराग पासवान ने मीडिया से बहुत कम बात की। कुछ सेकेंड में उन्होंने कहा कि काफी विषय हैं, उन तमाम बातों को लेकर उनसे चर्चा हुई है। यह कहकर चिराग पासवान निकल गए। उनके साथ मुलाकात में मौज...