पटना, दिसम्बर 8 -- असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के तीन विधायक सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। विधायकों द्वारा बताया गया कि वे अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर सीएम के पास गए थे। हालांकि इस मुलाकात के बाद सियासी तापमान अचानक बढ़ गया है। राज्य में नयी सरकार बनने के बाद एआईएमआईएम विधायकों की सीएम से यह पहली मुलाकात थी। मुलाकात करने वालों में पार्टी विधायक दल के नेता अख्तरूल ईमान, जोकीहाट के विधायक मुर्शीद आलम और कोचाधामन के विधायक सरबल अली शामिल थे। इस मौके पर AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने बताया कि उनके क्षेत्र में कोचाधामन और बहादुरगंज के बीच सेना का बेस बनाया जा रहा है। इसके लिए 250 एकड़ जमीन ली जा रही है। यह घनी आबादी वाला इलाका है और इस क्षेत्र में कई धार्मिक स्थल भी हैं। इसके कारण स्थानीय लोगों की परेशा...