पटना, जनवरी 16 -- पटना के चित्रगुप्त नगर के गर्ल्स हॉस्टल में नीट छात्रा की मौत मामले की नीतीश सरकार उच्चस्तरीय जांच कराएगी। जिसकी प्रतिदिन पटना आईजी जितेंद्र राणा जांच की समीक्षा करेंगे। इसके लिए विशेष जांच दल (SIT) का भी गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक, नगर पूर्वी की अध्यक्षता में एक-एक महिला एवं पुरुष डीएसपी, एक-एक महिला एवं पुरुष इंस्पेक्टर रहेंगे। एसआईटी में जरूरत के हिसाब से पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक एवं सिपाहियों को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने भी इस मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने डीजीपी के आदेश की प्रति अपने इंटरनेट मीडिया हैंडल से जारी कर एसआईटी गठित होने की जानकारी दी है। वहीं छात्रा के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। परिजनों ने कहा है कि मौत से पहले छात्रा के साथ ...