मधुबनी, अगस्त 8 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। नीतीश सरकार द्वारा रसोईया, आशा सहित अन्य कर्मियों को मानदेय बढ़ोत्तरी इनके लिए वरदान साबित हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ 125 यूनिट बिजली फ्री मिलने से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बड़ी राहत मिलने लगी है। महिला सशक्तीकरण को बल मिला है। ये बातें जदयू के जिला उपाध्यक्ष गुलाब साह ने कहीं। गुलाब साह ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा 20 वर्षों में राज्य के विकास और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए अभूतपूर्व विकास योजनाओं को लागू करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। महिलाओं की सुरक्षित यात्रा के लिए पिंक बस सर्विस की शुरुआत की गई है। राज्य के कई जिलों में पिंक शौचालय नर्मिाण की घोषणा कर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के कलाकारों, पत्रकारों के लिए पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी की गई है। स...