छपरा, जुलाई 19 -- अमनौर । मुख्यमंत्री नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बिहार में विकास का परचम लहरा रहा है । विकसित बिहार का सपना साकार हो रहा है जो विपक्ष को पच नहीं रहा है । आज हर बिहारी अब गौरव महसूस कर रहा है। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजी रोजगार के क्षेत्र में सरकार की विकसात्मक सोच धरातल पर दिख रही है । आमलोग शांति व सूकून महसूस कर रहे हैं । शनिवार को यह बातें सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने अमनौर बाजार स्थित जले ट्रान्सफार्मर को बदलवाने व विद्युत आपूर्ति बहाल कराने के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए कही। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले लोग लालटेन युग में जी रहे थे । पढने के लिये किरासन तेल भी नहीं मिल पाता था । रात अंधेरे में बिताना पड़ता था। लोग उसे भूले नहीं है। अब तो सरकार 125 यूनिट बिजली उ...