गया, जून 8 -- नगर परिषद के सामुदायिक भवन में रविवार को एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सम्मेलन में नेताओं ने एनडीए की मजबूती को लेकर बूथ स्तर पर कार्य करने को जोर दिया। आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में भागीदार बनने की अपील की। क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। डॉ. कुमार ने कहा कि एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार की सूरत बदल गई है। 2005 के बाद से अब तक हुए बदलाव पर चर्चा करते हुए टिकारी विधानसभा में हुए कामों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी में न्याय के साथ विकास होता है। गय...