पटना, फरवरी 12 -- बिहार विधानसभा में आज नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है।। एनडीए के पक्ष में 129 वोट पड़े हैं। विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा, इसकी वजह रही आरजेडी समेत पूरे विपक्ष का सदन से वॉक आउट। सदन में बहुमत का आंकड़ा 122 है। आरजेडी के तीन विधायकों वे क्रॉस वोटिंग की। जिसमें चेतन आनंद, नीलम सिंह और प्रह्लाद यादव शामिल है। इससे पहले सदन के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था। स्पीकर को हटाने के पक्ष में 125 वोट पड़े थे। जबकि विपक्ष में 112 वोट पड़े  थे। नीतीश सरकार के विश्वास मत पर वोटिंग से पहले विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश के कहने पर विधानसबा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने पक्ष में विधायकों को खड़ा होने कहा और उनकी गिनती क...