पटना, जुलाई 12 -- लोजपा रामविलास के मुखिया चिराग पासवान पर एक बार फिर सहयोगी पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने निशाना साधा है। बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर चिराग ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए, तो मांझी गरम हो गए। उन्होंने नरेंद्र मोदी कैबिनेट में अपने सहयोगी को गुड़ खाकर गुड़म्मा से परहेज नहीं करने की नसीहत दे दी। मांझी ने चिराग का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग सरकार के ऊपर अपराध को लेकर तोहमत लगा रहे हैं, क्या वह गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं? केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "अपराध करवाएं राजद वाले, तोहमत लगे सरकार पर, वाह रे गठबंधन धर्म। हमारे यहां एक कहावत है, गुड़ खाते हैं, गुड़अम्मे से परहेज, यह ठीक नहीं।" मांझी ने आगे कहा कि बिहार के मुख...