छपरा, अगस्त 17 -- नगरा में 'सुशासन का सार आपके द्वार,कार्यक्रम का हुआ आयोजन नगरा। प्रखंड के नगरा बाजार में रविवार को जदयू की ओर से 'सुशासन का सार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह ने की जबकि मंच संचालन गामा सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह कार्यक्रम समन्वयक मनजीत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जल-जीवन- हरियाली जैसी योजनाओं से गांव-गांव को जोड़ा है। सरकार की प्राथमिकता हर गरीब और वंचित तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। वहीं जिला प्रभारी रणविजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 'सुशासन का सार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य योजनाओं की पूरी जानकारी जनता तक पहुंचाना है। जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री...