पटना, जनवरी 31 -- बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने केंद्र सरकार से पूरे देश में वन नेशन, वन लेबर कार्ड योजना लागू करने की मांग की है। दिल्ली में राज्यों के श्रम मंत्रियों के दो दिन के सम्मेलन में बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने देश भर में काम करने वाला एक मजदूर कार्ड लागू करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इससे बिहार के उन मजदूरों को फायदा मिलेगा जो दूसरे राज्यों में रोजी-रोजगार करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर किसी भी राज्य के श्रमिक की पूरे देश में सामाजिक सुरक्षा संरक्षित रहेगी, जिसकी जरूरत शिद्दत से महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार जैसे प्रदेश के श्रमिकों के लिए यह नीति ज्यादा फायदेमंद होगी जो दूसरे राज्यों में कार्य करते हैं। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने नई दिल्ली में 29 और 30 जनवरी को श्रम मंत्री,...