बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- सत्ता संग्राम : नीतीश सरकार ने बदली है बिहार की तस्वीर-श्रवण बेन प्रखंड में कई योजनाओं का किया उद्घाटन फोटो : मंत्री श्रवण - बेन में शनिवार को योजना का उद्घाटन करते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। बेन, निज संवाददाता। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को प्रखंड में कई योजनाओं को उद्घाटन किया। इनमें कौआकोल गांव में छठ घाट में सीढ़ी निर्माण, केन्दुआ बिगहा में ईंट सोलिंग और पीसीसी ढलाई, करजारा में पीसीसी ढलाई, बारा में नाला निर्माण, डब्ल्यूपीयू, पार्क, पीसीसी ढलाई, देवरिया में पीसीसी ढलाई आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार की तस्वीर बदल दी है। मंत्री ने कहा कि जिस राज्य में कभी जंगलराज था, वहां आज सुशासन और कानून का राज है। नीतीश कुमार का कहना है कि उन्हें वोट की नहीं, वोटर की चिंता ह...