खगडि़या, सितम्बर 2 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि पूर्व सदर विधायक श्रीमती पूनम देवी यादव ने आईटी श्रम संसाधन विभाग की कौशल विकास योजना के अंतर्गत नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त 32 छात्र-छात्राओं के बीच रविवार को को प्रमाण पत्र वितरित किया। शहर के मथुरापुर-बखरी रोड स्थित एक कम्प्यूटर सेंटर में ग्रेजुएशन शिरोमणि समारोह का भव्य आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा और तकनीकी विस्तार को ही सशक्त बिहार की पहचान बना रही हैं। गरीब और वंचित तबके के बच्चों को आधुनिक संसाधनों से जोड़ना ही इस योजना का मूल उद्देश्य है। जिस घर से एक विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा प्राप्त करेगा, उस पूरे परिवार की जिंदगी बदल जाएगी। मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासच...