बेगुसराय, सितम्बर 16 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि नीतीश सरकार ने गरीबों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया है। यह राशि हर महीने की 10 तारीख को लाभुक के खाते में भेजी जा रही है। वे मंगलवार को दौलतपुर पेट्रोल पम्प चौक के समीप आयोजित एनडीए की चेरियाबरियारपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार ने 125 यूनिट तक बिजली फ्री कर बिद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले महागठबंधन को पनपने से रोकना है। आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनानी है। इसके लिए एनडीए कार्यकर्ता पूरी तैयारी कर लें। ये बातें राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार की नितीश...