हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 17 -- जनवरी 2024 में नीतीश सरकार गिराने की मुहिम के मामले से जुड़े पांच विधायक दोबारा बिहार विधानसभा नहीं पहुंच सके हैं। इनमें तीन विधायक मिश्रीलाल यादव, दिलीप राय और रश्मि वर्मा पहले ही अपनी पार्टियों से बेटिकट कर दिए गये, जबकि दल-बदल कर लड़ने वाली पूर्व मंत्री बीमा भारती और विधायक डॉ. संजीव कुमार को बड़े अंतर से हार मिली है। हालांकि, थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने वाले हरलाखी के जदयू विधायक सुधांशु शेखर बड़ी जीत के साथ एक बार फिर विधानसभा पहुंच गए हैं।50 हजार से अधिक के अंतर से हारीं बीमा इस मामले में जदयू की पूर्व मंत्री बीमा भारती, परबत्ता से विधायक रहे डॉ. संजीव कुमार, सुरसंड से रहे विधायक दिलीप राय, भाजपा के अलीनगर से विधायक रहे मिश्रीलाल यादव समेत कई लोगों को नोटिस देकर पूछताछ की गई। इसके अलावा इन नेताओं...