पटना, मई 31 -- विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ ने कहा है कि हर वार्ड के प्रत्येक बूथ पर विशेष अभियान चलाकर नीतीश सरकार की जनहितकारी नीतियों एवं विकास कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा बिहार हमारा परिवार की भावना से राजनीति करते हैं, वहीं उनका मुकाबला उन लोगों से है जिनकी राजनीति केवल परिवार से शुरू होकर परिवार तक सिमट जाती है। वे शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में पटना ग्रामीण एवं पटना महानगर के जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने कहा कि प्रकोष्ठ से जुड़े प्रत्येक सदस्य का यह कर्तव्य है कि वे आमजन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकासात्मक पहलों की जानकारी पहुंचाएं। 2025...