मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- कांटी। प्रखंड के जदयू नेता बुधवार को प्रदेश स्तरीय वर्चुअल संवाद में शामिल हुए। सौरभ कुमार साहेब ने कहा कि 26 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपए की राशि भेज महिला सशक्तीकरण का नया इतिहास कायम करेंगे। जदयू कार्यकर्ता इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर नीतीश सरकार के कार्यों से आम जनता को अवगत कराएंगे। इधर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफान अहमद दिलकश ने बकटपुर, असनगर आदि जगहों पर नीतीश सरकार के कार्यों से लोगों को अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...