पटना, जून 21 -- जदयू नीतीश सरकार के विकास व कल्याणकारी कार्यों की जानकारी घर-घर पहुंचाएगा। इसके लिए नीतीश सरकार की 20 वर्षों के कार्यों की पुस्तिका प्रत्येक घर तक पहुंचायी जाएगी। शनिवार को जदयू दफ्तर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने वर्चुअल माध्यम से बैठक को संबोधित किया। कहा कि 2025 में 225 और फिर से नीतीश के लक्ष्य को साकार करने के लिए हमें संगठित, सजग और समर्पित होकर कार्य करना होगा। नीतीश सरकार के कार्यों की जानकारी हर मतदाता तक पहुंचाना जरूरी है, ताकि जनता सच्चाई से परिचित हो सके। बैठक में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पंचायतवार बूथ कमेटी की प्रथम चरण की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बूथ जीतो-चुनाव जीतो की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम, झूठ और दुष्प्रचार क...