पटना, जून 22 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास अपने माता-पिता के 15 वर्षों के शासनकाल की एक भी ठोस उपलब्धि बताने को नहीं है। वे आज नीतीश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का झूठा श्रेय लेकर अपनी राजनीतिक दुकानदारी चमकाने में लगे हैं। श्री कुशवाहा ने रविवार को जारी बयान में कहा कि तेजस्वी बार-बार बिहार की जागरूक जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब बिना काम वाले क्रेडिटधारियों के बहकावे में कोई आने वाला नहीं है। झूठे क्रेडिट की बैसाखियों पर ही तेजस्वी की पूरी राजनीति टिकी हुई है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी नौकरी के नाम पर भ्रम फैलाने की साजिश रचने वाले तेजस्वी को जनता ने महज चार सीटों पर सिमटा कर आइना दिखाने का काम किया था। उन्होंने आगे कहा कि जनता का अटूट विश्वास ही हमारे ने...