बिहारशरीफ, अप्रैल 18 -- नीतीश सरकार की महिला संवाद पहल से बदली सोच, बढ़े हौसले महिला संवाद में सरकारी योजनाओं की दी गई व्यापक जानकारी सरकारी योजनाओं की सफलता की गवाह बनीं ग्रामीण महिलाएं डीडीसी ने महिलाओं से लिये सुझाव सार्वजनिक शौचालय, जीविका भवन और विवाह भवन की उठी मांग नीतीश सरकार की योजनाओं को बताया जीवन बदलने वाला कदम गांव की बेटियों ने कहा-अब पहचान हमारी अपनी है फोटो: महिला संवाद बिहार: बिहारशरीफ की मुरौरा पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाएं। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मुरौरा पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका मकसद महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए शुरू की गई राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ...