पटना, मई 31 -- बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने एक के बाद एक कई आयोग का गठन किया। और तमाम पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने कटिहार के मनोज कुमार को महादलित आयोग का अध्यक्ष बनाया है। वहीं पटना के देवेंद्र कुमार को राज्य अनुसूचित जाति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अलग-अलग अधिसूचना जारी कर के इन दोनों आयोग के गठन को लेकर मनोनयन किया गया। विभाग के अनुसार, महादलित आयोग, बिहार में वैशाली के रामनरेश कुमार, भोजपुर के राम ईश्वर रजक, पटना के अजीत कुमार चौधरी, मुंगेर के मुकेश मांझी को सदस्य नियुक्त किया गया है। जबकि, राज्य अनुसूचित जाति आयोग में औरंगाबाद के ललन राम, पटना के रूबेल रविदास एवं नालंदा के संजय कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया है। इन सभी पदधारकों का कार्यकाल उनके योगदान...