मोतिहारी, सितम्बर 17 -- तेतरिया,निसं। केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण निषाद ने कहा कि बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी। नीतीश, मोदी के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। मंगलवार को तेतरिया जानकी साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पीपरा विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। महिलाओं की आर्थिक मजबूती के लिए नीतीश कुमार ने जीविका के मध्यम से दो दो लाख रुपए देने जा रहे हैं। उपस्थित लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को को समर्थन देने की बात कही। पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि पहले वोट लूट लिया जाता था अब मतदाता वोट देने बूथ पर जाते है। उन्होंने कहा कि बिहार में 125 युनिट बिजली मुफ्त में दी जा रही है। मोदी व नीतीश के कुशल नेतृत्व में भारत, बिहार में विकास की गति तेजी से चल रहा ह...