पटना, अप्रैल 30 -- संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कई वर्षों से जाति जनगणना कराने की मांग कर रहे थे। शुरू में तो केन्द्र सरकार ने असमर्थता दिखाई, जिस कारण बिहार में जातीय गणना राज्य स्तर से ही नीतीश कुमार ने करायी थी। श्री चौधरी ने कहा कि अब प्रधानमंत्री ने सभी बाधाओं के बावजूद पूरे देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है, यह स्वागत योग्य है। सबसे हास्यास्पद तो कांग्रेस और राजद द्वारा श्रेय लेने की कोशिश है। सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार के प्रयास से इंडिया गठबंधन बनने के बाद उन्होंने प्रस्ताव दिया था कि जाति आधारित जनगणना कराने का मुद्दा पहला होना चाहिए जिसे राहुल गांधी, ममता बनर्जी एवं तमाम अन्य दलों ने खारिज कर दिया था। आज किस मुंह से श्रेय लेना चाह रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...