पटना, मार्च 21 -- राष्ट्रगान को लेकर बिहार में नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। विपक्ष लगातार स मुद्दे पर सीएम नीतीश को घेरे हुए है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो मुख्यमंत्री को रिटायरमेंट लेने तक की बात कह दी। इस मामले पर उन्होने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री लाडले हैं, मगर राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर उन्होंने एक ट्वीट भी नहीं किया। भाजपा को बड़का नौटंकी पार्टी बताते हुए कहा इनके दो-दो उप मुख्यमंत्री हैं, मगर वो भी घटना पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। पता नहीं कहां गायब हो गए हैं। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है, उन्हें देश की 140 करोड़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। हमें उनके स्वास्थ्य की चिंता है, मगर राष्ट्रगान का अ...