आरा, सितम्बर 7 -- -राजापुर में बड़हरा विधानसभा क्षेत्र का एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन कोईलवर, एक संवाददाता। आगामी चुनावी तैयारी को लेकर रविवार को बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के राजापुर में आयोजित एनडीए गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में राजनेताओं ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तो विपक्ष पर तीखा हमला भी बोला। मुख्य अतिथि पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग के मंत्री हरि सहनी ने कहा कि एनडीए सरकार ने जनता से किया हर वादा निभाया है। विपक्ष के पास न तो मुद्दा है और न ही जनता का भरोसा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर हम अगला चुनाव और भी बड़ी जीत के लिए लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश के कार्यकाल में पूरे बिहार में विकास दिख रहा है। उपस्थित जनसमूह से मंत्री ने मुखातिब होते कहा कि वे नीतीश और मोदी जैसा चौकीदार और डबल इंजन की सरकार खोजते हैं या...