बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- नीतीश मॉडल से हुआ बिहार का समुचित विकास- अवधेश गयाजी जिला के उपाध्यक्ष ने हिलसा के कई गांवों का किया भ्रमण फोटो हिलसा01-हिलसा के गजेंद्र बिगहा गांव में रविवार को लोगों से बात करते गयाजी के जदयू जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद। हिलसा, निज प्रतिनिधि। जदयू के गयाजी के जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने रविवार को हिलसा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया। लोगों से बात कर नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनायी। उन्होंने कहा कि नीतीश मॉडल से ही बिहार का समुचित विकास हुआ है। मुख्यमंत्री लगातार सूबे के विकास के लिए काम कर रहे हैं। इसका सीधा लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है। चाहे शराबबंदी, दहेजबंदी, बाल-विवाह बंदी हो या जल-जीवन-हरियाली अभियान समस्त समाज के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है। वर्ष 2005 के पहले बिहार में जिस तरह अराजकता, अप...