अररिया, अप्रैल 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को पुन: अररिया जिला के प्रभारी मंत्री सह जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने बधाई देते हुए कहा कि मंत्री नीतीश मिश्रा काफी ही सुलझे हुए लोग हैं और जिले के कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। यही कारण है कि अररिया जिला के कार्यकर्ताओं का उनसे काफी लगाव भी हो गया है। इधर बधाई देने वालों में ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ मंडल, अरुण मंडल, महामंत्री सत्यवान मालाकार, अजय मंडल,प्रदीप कनौजिया, संजय मंडल,उमेश मंडल,राजेश साह आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...