मधेपुरा, नवम्बर 20 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। प्रचंड बहुत के साथ बुधवार को बनी नीतीश कुमार की नई सरकार के मंत्रीमंडल में जिले से जीत कर गए किसी विधायक को जगह नहीं मिलने से लोगों का उत्साह कुछ फीका पड़ गया। लोगों इस उम्मीद में थे कि नतीश सरकार के नए मंत्रीमंडल में मधेपुरा जिले का भी प्रतिनिधित्व होगा। जिले के लोगों की उम्मीद गुरुवार को पूरी नहीं हो सकी। लोगों की निगाहें अब मंत्रीमंडल विस्तार पर टिकी है। मालूम हो कि जिले में आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और मधेपुरा विधानसभा की कुल चार सीटें हैं। इस चुनाव में आलमनगर, बिहारीगंज और सिंहेश्वर तीनों सीटें जदयू की झोली में चली गयी। सिर्फ मधेपुरा सीट पर राजद के प्रो. चंद्रशेखर को जीत मिल सकी। आलमनगर सीट से लगातार आठवीं वार जीत दर्ज कर नरेन्द्र नारायण यादव सदन में पहुंचे हैं। लोगों को उम्मीद थी ...