पटना, जनवरी 10 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर राजनीति चरम पर है। केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी इसका समर्थन कर दिया है। चिराग ने कहा कि नीतीश भारत रत्न के काबिल हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि देश का सर्वोच्च सम्मान देने की एक प्रक्रिया होती है, जिसका पालन करना होता है। दरअसल, जेडीयू के वरीय नेता केसी त्यागी ने नीतीश को भारत रत्न दिलाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा। हालांकि, पार्टी ने इससे किनारा कर लिया। वहीं, नीतीश सरकार में सीनियर मंत्री बिजेंद्र यादव ने इस मांग पर कहा कि इसमें बुरा क्या है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि जिस तरीके से पिछले दो दशक से मौजूदा सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने आगे बढ़ने क...