भागलपुर, मई 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सहकारिता विभाग के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार पूरी तरह फिट हैं। एनडीए आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा। वे शुक्रवार की शाम भागलपुर में पत्रकारों से मुखातिब थे। सीएम के अस्वस्थ रहने को विपक्षी नेताओं द्वारा मुद्दा बनाए जाने के सवाल पर बोले, प्रगति यात्रा के दौरान कड़ाके की ठंड में लगातार दो माह तक बिहार के सभी 38 जिलों में जाकर करीब 50 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा करना और कैबिनेट से पास कराना नीतीश कुमार के फिट रहने के सबूत हैं। एनर्जी, हेल्थ, रोड, ब्रिज आदि की करोड़ों रुपये की योजना को नीतीश कुमार ने पारित कराया है। इतना ही नहीं, स्वीकृत योजनाओं की राशि भी जिलों को भेज दी गई है। बिहार का चल रहा स्वर्णिम काल, पैसे क...