लातेहार, जुलाई 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सूबे में एनएसयूआई की नई कमेटी विस्तार के तहत लातेहार में नीतीश कुमार को कांग्रेस छात्र संगठन का जिलाध्यक्ष बनाया गया है । इस अवसर पर स्वागत समारोह का आयोजन युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम के नेतृत्व में किया गया। मौके पर आफताब आलम ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि एनएसयूआई छात्रों की समस्याओं को पूरी मजबूती से उठाएगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में संगठन का जिला स्तर पर मजबूती से विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि संगठन को विधायक रामचंद्र सिंह समेत हम सभी का पूरा सहयोग मिलेगा। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि कॉलेजों में संगठन के विस्तार से कांग्रेस को नई ताकत मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष टिंकू बाबू ने कहा कि राहुल गांधी के विचारों पर चलते हुए एनएसयूआई को मज...