पटना, जुलाई 5 -- बिहार के बड़े व्यापारी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की शुक्रवार की रात पटना में उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या के बाद शहर के कारोबारियों में गुस्सा है। परिवार का आरोप है कि गांधी मैदान थाना से महज 500 मीटर दूर खेमका की हत्या हुई लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे बाद आई। आधी रात ही घटनास्थल पर पहुंचे पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कानून-व्यवस्था के दावे पर सवाल उठाया है। पप्पू यादव ने लिखा है- नीतीश जी, बिहार को बख्श दीजिए। पप्पू यादव ने कहा कि सात साल पहले जब गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर में उनकी फैक्ट्री के गेट पर हत्या हुई थी, तब भी वो खेमका परिवार को दिलासा देने आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर बेटे की हत्या के बाद सरकार अपराधियों की साझीदार नहीं बनती और क...