नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Bihar Election: एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी। चुनाव बाद नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य के सीएम बनेंगे या नहीं इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बयान आया है। दोनों नेताओं ने कहा है कि चुनाव के बाद प्रक्रिया के तहत सीएम का चुनाव होगा। इस पर जेडीयू की प्रतिक्रिया आई है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि इसमें कोई विवाद नहीं है। नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। लेकिन उन्होंने लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत पूरे लालू परिवार को लेपेटे में ले लिया है। वीडियो बयान जारी कर नीरज कुमार ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्टता के साथ कहा कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने सीएम के चुनाव की प्रक्रिया को स्पष्ट किया है...