पटना, अक्टूबर 12 -- पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सीट बंटवारे को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर निशाना साधा है। उन्होंने एनडीए की सीट शेयरिंग पर एक ट्वीट में कहा है कि संजय झा ने अपना मिशन पूरा कर लिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीएम की गद्दी छोड़ने के लिए मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा हो गया है। पप्पू यादव ने चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की टीम बताते हुए कहा है कि बीजेपी 142 सीट लड़ेगी और जेडीयू 101 सीट। पप्पू यादव ने लोजपा-आर, हम और रालोमो की सीटों को बीजेपी के साथ जोड़कर कहा है कि नीतीश कुमार को फिनिश (खत्म) करने का अभियान पूरा हो गया है।Bihar LIVE: भाजपा चुनाव समिति की बैठक ख...