पटना, नवम्बर 21 -- जदयू प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास से सरोकार स्थापित कर समाज के सभी वर्गों को इसका साक्षी बनाया है। बिहार में कानून का राज स्थापित किया है। यही वजह है कि सभी वर्गों का साथ चुनाव परिणाम में देखने को मिला। चुनाव परिणाम ने उस मिथक को दरकिनार कर दिया है, जहां अनेक बयानवीरों ने केवल खुद को बिहार सरकार के विकासवादी रुख तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर केवल तंज कसने का काम किया। जनता ने आशीर्वाद देकर सीएम नीतीश कुमार को महायोद्धा बना दिया। श्री पांडेय ने कहा कि जनसेवक के रूप में नीतीश कुमार की छवि सदैव बेदाग रही है। उन्होंने ईमानदार नेतृत्व और सकारात्मक सोच के साथ लोगों की सेवा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...