पटना, दिसम्बर 24 -- जदयू प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार के राजनीतिक इतिहास की एक अमूल्य धरोहर हैं। सही मायने में नीतीश कुमार एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक कालखंड हैं, जिन्होंने बिहार को अराजकता से निकालकर आत्मसम्मान और विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाया। नीतीश कुमार एक ऐसे नेतृत्व का नाम है, जिन्होंने शोर और प्रचार के दौर में काम को चुना, टकराव की राजनीति के दौर में संतुलन को चुना। जब बहुसंख्यक लोगों ने सत्ता को साधन बनाया, नीतीश कुमार ने सत्ता को सेवा भाव से जोड़े रखा। बिहार आज जिस भरोसे के साथ आगे बढ़ रहा है, उस भरोसे की नींव में नीतीश कुमार का धैर्य, दृष्टि और सुशासन ही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...