पटना, नवम्बर 21 -- जदयू ने कहा है कि नेतृत्व वही, भरोसा वही। बिहार के आगे बढ़ने की गारंटी बढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक शिल्पकार की तरह बिहार में काम किया है। नीतीश जी ने अपनी सुशासन की नीतियों से बिहार को निरंतर आगे बढ़ाया है। पार्टी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नीतीश कुमार को लेकर लगातार पांच पोस्ट किए। इसमें कहा है कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के रूप में बिहार के लिए जितना काम किया है, उसकी तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने एक अभिभावक की तरह बेटियों को पढ़ाया और उन्हें आगे बढ़ाया। एक शिल्पकार की तरह उन्होंने बिहार में सड़क, बिजली और मेट्रो का जाल बिछाया। पार्टी ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि ईमानदार नेतृत्व का नाम नीतीश कुमार है। जनसेवक के रूप में नीतीश कुमार की छवि सदैव बेदाग रही है। उन्होंने ईमानदार नेतृत्व और सकारात्म...