पटना, अक्टूबर 13 -- जदयू की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनुप्रिया यादव ने कहा है कि पिछले दो दशकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांव, गरीब, महिला और वंचित वर्गों के सशक्तीकरण के लिए मिसाल पेश की है। उन्होंने शासन के केंद्र को सचमुच जनता के दरवाजे तक पहुंचा दिया है। वे सोमवार को जदयू प्रदेश कार्यालय से सोशल मीडिया संवाद के दौरान आम लोगों से रूबरू थीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता के विकेंद्रीकरण के तहत पंचायतीराज संस्थाओं को न केवल अधिकार दिये, बल्कि उनमें भागीदारी की सच्ची भावना भी जगाई। वर्ष 2006 और 2007 में उन्होंने पंचायतीराज और नगर निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देकर सामाजिक क्रांति की शुरुआत की। जिन महिलाओं की दुनिया कभी चूल्हे-चौके तक सीमित थी, उन्हें नए सपने देखने और उन्हें साकार करने का अवसर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...