पटना, जुलाई 17 -- जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को लालटेन युग से बिजली युग तक पहुंचाया है। सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा उनका ऐतिहासिक निर्णय है। इससे पहले उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये किया। उन्होंने गुरुवार को बीएलए-2 मनोनयन एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के साथ पार्टी के सभी विधायकों की वर्चुअल समीक्षा बैठक की। श्री झा ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का काम हमें प्राथमिकता के आधार पर करना है। इस अभियान के तहत हमें बिहार के हर मतदाता तक पहुंचना है और इस कार्य के साथ ही मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहे अभूतपूर्व कार्यों की चर्चा भी आम लोगों के बीच करनी है। प्रदेश अध्यक्ष ने क...