पटना, सितम्बर 23 -- जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि समकालीन राजनीति में नीतीश कुमार जैसा ईमानदार कोई नहीं है। वे मंगलवार को जदयू कार्यालय के वाररूम से सोशल लाइव फेसबुक संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने व्यक्तिगत जीवन में रहन-सहन से लेकर पहनावा-ओढ़ावा की सादगी से लेकर एक प्रशासक के रूप में भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए जो प्रतिबद्धता दिखाई वह दुर्लभ है। श्री शर्मा ने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण में उनका योगदान कोई नहीं भूल सकता। उन्होंने कई ऐसे कदम उठाए, जिसने भ्रष्ट लोगों के मन में खौफ पैदा किया और व्यवस्था में पारदर्शिता लायी। वे ऐसे अद्भुत नेता हैं जो खुद आगे बढ़कर लोगों से भ्रष्टाचारियों को पकड़वाने का आह्वान करते हैं। उनपर कोई यह भी इल्जाम नहीं लगा सकता कि उन्होंने अपने परिवार या सगे संबंधियों में से किसी क...