पटना, दिसम्बर 15 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जिस ऐतिहासिक परिवर्तन की यात्रा तय की है, वह आज न केवल देश बल्कि वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बन चुकी है। सोमवार को सोशल संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि कभी अराजकता, भय और अव्यवस्था से जोड़ा जाने वाला बिहार आज सुशासन, पारदर्शिता और समावेशी विकास का प्रतीक बनकर उभरा है। यह परिवर्तन किसी संयोग का परिणाम नहीं, बल्कि नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच, मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति और जनहित को सर्वोपरि रखने वाली प्रशासनिक कार्यशैली का सशक्त प्रमाण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...