पटना, सितम्बर 9 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने कहा कि नीतीश कुमार ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की सोच पर चलते हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज को शिक्षा, उद्यमिता और सम्मान की दिशा में आगे बढ़ाया है। यही कारण है कि आज यह समाज मुख्य धारा में है और नई ऊंचाइयों को छू रहा है। जदयू के फेसबुक लाइव कार्यक्रम के तहत हिमराज मंगलवार को लोगों से रूबरू थे। कहा कि वर्ष 2005 में सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास का संकल्प लिया। खासकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाए, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने इन समुदायों की अनदेखी की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग और महादलित आयोग की स्थापना की, विशेष थानों का गठन किया और शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सु...