पटना, अगस्त 14 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों के बीच पूरी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। गुरुवार को उन्होंने वैशाली, पटना, बेगूसराय और मुंगेर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण (एरियल सर्वे) कर जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में प्रभावितों को एसओपी के अनुसार पूरी सहायता उपलब्ध कराते रहें। राहत और बचाव कार्य पूरी मुस्तैदी और संवेदनशीलता के साथ करें। मुख्यमंत्री नीतीश ने हवाई सर्वेक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे। लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। निचले इलाकों में जहां पानी बढ़ रहा है, इसकी सतत निगरानी करते रहें। जिलाधिकारी (डीएम) परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें। इंजीनियर पूरी तरह अलर्ट रहे...